सलाइवरी ग्लैंड में भी हो सकती है पथरी, डॉक्टर से जानें कैसे होता है इसका इलाज
GH News January 18, 2025 11:06 AM

किडनी में पथरी के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है सलाइवरी ग्लैंड में भी पथरी हो सकती है? आइए इसके बारे में डॉक्टर से जानते हैं.

आज के समय में हम में से कई लोग पथरी की समस्या से पीड़ित हैं, लेकिन क्या कभी आपने सलाइवरी ग्लैंड में पथरी के बारे में सुना है? जी हां सलाइवरी ग्लैंड में भी पथरी होने की शिकायत हो सकती है. आइए इसके बारे में डॉ. विजय वर्मा ( कंसल्टेंट, ईएनटी और एलर्जी स्पेशलिस्ट, सी के बिरला हॉस्पिटल गुड़गांव) से जानते हैं.

डॉ. विजय वर्मा ने बताया कि सलाइवरी ग्लैंड में पथरी एक आम समस्या है, जिसमें सलाइवरी ग्लैंड्स में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स जमा हो जाते हैं. इसे सैलियोलिथियासिस भी कहते हैं. यह पथरी सलाइवा के फ्लो को रोक सकती है, जिससे सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है.

कारण-

  • सलाइवा में कैल्शियम का अधिक मात्रा में होना
  • शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन)
  • सलाइवा के प्रवाह में रुकावट
  • सलाइवरी ग्लैंड्स में इन्फेक्शन या सूजन
  • ज्यादा धूम्रपान या शराब का सेवन

लक्षण-

  • खाने या चबाने के दौरान सलाइवरी ग्लैंड्स में दर्द
  • चेहरे या जबड़े में सूजन
  • मुंह का सूखा रहना
  • स्लाइवा का स्वाद बदल जाना
  • इन्फेक्शन होने पर बुखार और लालिमा

सलाइवरी ग्लैंड में पथरी एक सामान्य समस्या है, लेकिन ये एक तकलीफदेह समस्या है. सही समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है. सियालेंडोस्कोपी जैसी तकनीकों से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. अगर आपको ऊपर बताए गए ऐसे लक्षण महसूस हों तो डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करें. इसके साथ ही अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करें. सेहतमंद चीजों का सेवन करें साथ ही साथ अपनी दिनचर्या में योग को जोड़ें. योग करने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है और आप अच्छा महसूस करते हैं. हो सके तो रोजाना टहलने जाएं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.