इंटरनेट डेस्क। रीट भर्ती परीक्षा के लिए आपने भी आवेदन किया हैं तो यह खबर आपके लिए जी हां। अभ्यर्थियों को फॉर्म में संशोधन के लिए सुविधा उपलब्ध रहेगी। अगले दो दिन यानी 19 जनवरी तक संशोधन किया जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आवेदन की गलतियां सुधारने का मौका दिया जा रहा है।
इसके साथ ही निरस्त किए हुए जिलों में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र चुने थे, उन्हें भी एग्जाम सेंटर बदलने का मौका दिया जाएगा। संशोधन के लिए 200 रुपए का चालान बनाकर जमा कराना होगा।
पिछले महीने 16 दिसंबर से रीट के लिए आवेदन शुरू हुए थे, जिसकी अंतिम तारीख 15 जनवरी थी। यह परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। दूसरी पारी का एग्जाम दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा।
pc- SIE