UPESSC NEWS: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से काफी बड़ी जानकारी नहीं और पुरानी भर्तियो को लेकर आ चुकी है और प्रतियोगी छात्र छात्र शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक काफी धरना प्रदर्शन किए हैं और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पत्र लिखकर सभी विभागीय प्रमुखों से बैठक बुलाकर अधियाचन भी मांगा है लेकिन अब तक शिक्षा सेवा चयन आयोग का अधियाचन नहीं प्राप्त हुआ है।
रिक्त पदों की स्थिति यहां पर यहां है कि एडेड माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के साढे तीन वर्ष से प्राचार्य की 10 वर्षों से ज्यादा समय से और बेसिक शिक्षा में करीब साढ़े 6 वर्षों से भर्तिया नहीं आई है और काफी ज्यादा पद रिक्त हैं और कोई यदि रिक्त पद नहीं मिलने से शिक्षा सेवा वचन आयोग भर्ती कैलेंडर भी जारी नहीं कर पा रहा है और आयोग के सामने काफी बड़ी समस्याएं खड़ी हैं। पूरी जानकारी यह शिक्षा सेवा आयोग से जो निकल कर आई है वह बताई गई हैं।
UPESSC Exam Calendar 2025 Latest Newsउत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से एग्जाम कैलेंडर 2025 को लेकर ताजा अपडेट आ चुका है। जैसे की एडेड माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर भर्ती वर्ष 2013 में आई थी जो कि अब तक पूरी नहीं हुई है और 10 वर्ष से ज्यादा समय इस भर्ती न आने से प्राचार्य के करीब 3000 से ज्यादा पद वर्तमान में रिक्त हैं इसी तरह प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता की भर्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2021 में कराई थी वर्ष 2022 में टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन भी लिया गया था अभी उसकी परीक्षा तो नहीं हो सकी है।
वर्तमान में टीजीटी और पीजीटी के 30000 से ज्यादा पद रिक्त हैं लेकिन विभाग के माध्यम से शिक्षा सेवा चयन आयोग को ही अध्ययन ना मिलने से नयी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ठप पड़ी है। अटल आवासीय विद्यालय में 200 से ज्यादा पदों का विज्ञापन अटका हुआ है। लेकिन अर्हता व नियमावली स्पष्ट न होने से भर्ती अटकी हुई है। बेसिक शिक्षा में करीब 6 वर्ष से यह शिक्षक भर्ती नहीं हुई है जबकि प्रतिवर्ष शिक्षक सेवा निवृत हो रहे हैं बेसिक शिक्षक भर्ती के परस्पर विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री जवाब भी दिए हैं कि मानक अनुसार शिक्षक और छात्र का जो अनुपात है वह बराबर है।
UPESSC Latest Update Todayउत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अभी रिक्त पदों का अधियाचन नहीं मिला है और 4 जनवरी को शिक्षा सेवा चयन आयोग में बैठक करते हुए समस्त बोर्ड के अध्यक्षों से व निदेशकों से बैठक करते हुए अधियाचन निश्चित डेट तक मंगाया गया था। लेकिन यह अधियाचन जल्द भेजे जाने को लेकर वार्ताएं भी हुई थी। लेकिन किसी ने हड़ताल तो किसी ने पोर्टल में दिक्कतों को बताया था। इसके अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह भी अधियाचन भेजने के लिए पत्र लिख चुके हैं। ऐसे में आयोग अधियाचन को लेकर पिछली बैठक के बाद भी अब तक की प्रगति जानने के लिए फिर बैठक बुलाने की योजना यहां पर बना रहा है अधियाचन मिलने के बाद नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया जा सकेगा।