Israel-Hamas Truce: 'सभी बंधक रिहा होने तक…', इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के बयान से हमास के साथ युद्ध विराम पर फंस सकता है पेच
Newsroompost-Hindi January 19, 2025 04:42 PM

यरुशलम। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच आज से युद्ध विराम समझौता लागू होना है। इससे ठीक पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के बयान से हमास से युद्ध विराम समझौते में पेच फंसता दिख रहा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि जब तक सभी बंधकों को हमास रिहा नहीं कर देता, उनके देश की सेना गाजा से पीछे नहीं हटने वाली है। नेतनयाहू के इस बयान का अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी जगह लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थन किया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कहा कि उनका देश गाजा की सीमा पर पूरा नियंत्रण रखेगा। खबर लिखे जाने तक नेतनयाहू के बयान पर हमास की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बेंजामिन नेतनयाहू ने अपने बयान में कहा कि हमास से हुए समझौते का पहला चरण अस्थायी युद्ध विराम है। उन्होंने कहा कि अगर समझौते का दूसरा चरण नाकाम रहता है, तो इजरायल फिर से युद्ध शुरू कर सकता है। इजरायल के पीएम ने कहा कि उनका देश अपने दुश्मनों पर 7 मोर्चों से पलटवार करेगा। नेतनयाहू ने ये भी कहा कि अगर युद्ध की तरफ वापसी की, तो ये नए और मजबूत तरीके से करेंगे। माना जा रहा है कि हमास के कब्जे में अभी 98 बंधक हैं। नए युद्ध विराम समझौते के तहत हमास हर हफ्ते कुछ बंधकों को रिहा करेगा। जबकि, इजरायल चाहता है कि सारे बंधक एक साथ रिहा किए जाएं। इसके बदले में इजरायल को भी 735 आतंकियों को अपनी जेलों से छोड़ना है।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के दक्षिणी इलाके पर हमला किया था। हमास के हमले में 4000 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे। हमास ने 250 के करीब बंधक भी बनाए थे और उनको गाजा ले जाया गया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर जमकर बमबारी की और वहां 46000 लोगों की जान ली। कई बंधक इस दौरान मारे गए। जबकि, कुछ को इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के सुरंगों की तलाशी लेते वक्त मुक्त कराया। इजरायल ने इस युद्ध में इस्माइल हनिया और याह्या सिनवार जैसे हमास के टॉप नेताओं को भी मार गिराया। वहीं, हमास के समर्थन में हमले कर रहे हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को भी लेबनान की राजधानी बेरुत में हवाई हमला कर ढेर कर दिया था।

The post appeared first on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.