ज्वेलर्स की दुकान में घुसे कपल ने मुंह में बालियां छुपाकर हुए फुर्र, घटना सीसीटीवी में कैद
Udaipur Kiran Hindi January 20, 2025 01:42 AM

कानपुर, 19 जनवरी . काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर खरीदारी करने के बहाने एक लड़के और लड़की ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवक ने नाक की कई बालियों को अपने मुंह में रख ली थी. पीड़ित दुकानदार ने फुटेज के आधार पर युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

काकादेव के रहने वाले पीड़ित सत्यम की शास्त्री नगर स्थित श्री साइन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शनिवार को दुकान पर उनकी मां पुष्पा देवी बैठी थीं. इसी दौरान उनकी दुकान में एक युवक और युवती ग्राहक बनकर आए. लड़के ने जैकेट और सर पर टोपा और मफलर डाल रखा था. वहीं लड़की ने अपने मुंह में मास्क लगाए थी. उन्होंने पहले अंगूठी देखी फिर चेन और नाक की बालियां दिखाने को कहा. इस दौरान लड़के-लड़की ने पुष्पा देवी को अपनी बातों में उलझाकर करीब दस से ज्यादा बालियां अपने मुंह में रख लिया. फिर पसंद न आने का बहाना कर दोनों दुकान से नौ दो ग्यारह हो गए. देर शाम जब सत्यम अपनी दुकान वापस पहुंचे तो दुकान का सारा माल चेक किया, जिसमें कुछ नाक की बालियां कम मिलीं. संदेह होने पर जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो सब कुछ साफ हो गया. पीड़ित दुकानदार ने युवक और युवती के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदोरिया ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है.

/ Rohit Kashyap

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.