घरेलू कलह के चलते किसान ने लगाई फांसी, मौत
Udaipur Kiran Hindi January 20, 2025 01:42 AM

फतेहपुर, 19 जनवरी . जिले में रविवार को घरेलू कलह के चलते किसान ने घर के अंदर कमरे में छत के कुंड़े में रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लहुरी सरांय निवासी किसान राजेंद्र उत्तम (42) तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था जो अविवाहित था. वाे अपनी वृद्ध मां के साथ भाइयों से अलग रहता था.

ग्रामीणों ने बताया कि काफी अर्से से पारिवारिक कलह चल रही थी. रविवार की सुबह किसान ने घर के अंदर बने कमरे में जाकर छत में लगे कुंड़े में रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कुछ देर बाद भतीजी घर में सब्जी देने गई तो अंदर जाकर दादा का शव फांसी पर लटकते देख वह घर के बाहर निकल कर रोते हुए शोरगुल मचाया. मोहल्ले वासियों ने शव को नीचे उतारा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है. सूचना पर पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है पुलिस जांच कर रही है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

/ देवेन्द्र कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.