पुलिस ने 11 गोवंशों को बचाया, दो शातिर गो तस्कर गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi January 20, 2025 11:42 PM

मीरजापुर, 20 जनवरी . लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंशों को बचाया. इस दाैरान दो गो-तस्करों, भोला भारतीय और शरीफ खलीफा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम ने हल्दी बांध जंगल के पास से संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका. वाहन में तीन गाय, दो बछड़े और छह बैल क्रूरता पूर्वक बंधे हुए मिले. आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे मध्य प्रदेश से गोवंशों को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे. गिरफ्तार आरोपिताें पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. भोला भारतीय और शरीफ खलीफा दोनों पर गो-तस्करी और अन्य अपराधों से जुड़े कई मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस ने अपराधियों को जेल भेजते हुए गोवंशों को सुरक्षित किया. साथ ही वाहन को सीज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.