किशनगंज,20जनवरी . नगर परिषद क्षेत्र के फरिगगोंला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम व बाबा तिलका मांझी छात्रावास की नई कमेटी का गठन सोमवार को किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री नितिश कुमार व पूर्व जिला सर संघ चालक अमर चंद यादव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भारत माता, विरसा मुंडा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.प्रांतीय संगठन मंत्री नितिश कुमार ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों से सभी को अवगत करवाया. वहीं जिला समिति, छात्रावास समिति व नगर महिला समिति की घोषणा अमर चंद यादव के द्वारा की गई.
नई कमेटी में वनवासी कल्याण आश्रम जिला समिति अध्यक्ष-उतम मित्तल, उपाध्यक्ष डा. प्रो. लिपि मोदी, डोमर टुड्डू, संजय उपाध्याय, सचिव गौतम प्रसाद पोद्दार, सहसचिव राजेश किसकु, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, युवा कार्य प्रमुख राजीव केशरी, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव सदस्य राजेश मोदी, सुबीर मजुमदार, सुखी हेंब्रम, वंदना उरांव, गंगा मूर्मू, विजय राज, संजय मरांडी, अर्जुन मूर्मू, बाबु राम हेंब्रम, रोमा मूर्मू, नवल अग्रवाल, राकेश कुमार, ऐतवार मरांडी को मनोनीत किया गया.जबकि अधिवक्ता शिशिर कुमार दास को सह संरक्षक बनाया गया.
छात्रावास समिति अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष डा. सिद्धार्थ, उपाध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल, सचिव मुकेश साहा, सह सहसचिव मनीषा महेश्वरी, शिक्षा प्रमुख राकेश कुमार, चिकित्सा प्रमुख डा. शेखर जालान, धन संग्रह रमन मंडल के साथ साथ संजय श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता, रविकान्त को सदस्य मनोनीत किया गया. इस मौके पर नगर महिला समिति के अधिकारियों की घोषणा भी की गई जिसमें अध्यक्ष संगीता जैन, उपाध्यक्ष डा. प्रो. निभा साहा, अनिता साहा, अर्चना साहा, सचिव डा. प्रो. कुमारी मीणा, कोषाध्यक्ष, मोनिका साहा सदस्य रेखा मिश्रा, मीरां राम दास को मनोनीत किया गया. मौके पर पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री नितिश कुमार, पूर्व जिला सर संघ चालक अमर चंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
/ धर्मेन्द्र सिंह