-जन शिकायतों के लंबित मामलों की उपायुक्त अजय कुमार ने की समीक्षा
-सरकारी कार्यालयों में नजर आने चाहिए स्वच्छता अभियान के परिणाम
गुरुग्राम, 20 जनवरी . सभी सरकारी कार्यालयों में पुराने कंडम सामान का शीघ्रता से निष्पादन करवाया जाए. हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 31 जनवरी तक प्रदेश में स्वच्छता और सरकारी विभागों में लंबित फाइलों के निपटान का अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी नगर निगम और पंचायत विभाग की ओर से स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.
यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में कही. वे स्वच्छता अभियान तथा समाधान शिविर, जनसंवाद व सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश अनुसार सभी जिलों के सरकारी कार्यालयों में एक से 31 जनवरी तक स्वच्छता व लंबित फाइलों के निपटारे का अभियान चलाया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ गांवों व शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वच्छता की मुहिम चलाई जा रही है. गांवों में जिला परिषद व पंचायत विभाग तथा शहरी क्षेत्र में नगर निगम व नगर परिषद यह अभियान जनसहयोग से संचालित करें. इसके अलावा सरकारी विभागों में जर्जर गाडिय़ों व पुराने रिकार्ड का निष्पादन किया जाए. उन्होंने बताया कि नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम को इस मुहिम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. अधिकारी पहले और बाद की फोटो अपलोड कर स्वच्छता अभियान के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी मुहैया कराएं.
बैठक में उपायुक्त अजय कुमार ने समाधान शिविर में आई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम, पंचायत विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, बिजली वितरण निगम, मानेसर नगर निगम, एसडीएम ऑफिस आदि विभाग लंबित शिकायतों में जो काम प्रगति पर हैं, उनकी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की शिकायत किसी विभाग के पास लंबित नहीं होनी चाहिए. इसी प्रकार मुख्यमंत्री के समक्ष दी गई शिकायतों व जनसंवाद कार्यक्रमों में आई शिकायतों का भी तत्परता से समाधान होना चाहिए.
इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार, मानेसर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, एसडीएम बादशाहपुर अंकित चौकसे, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत, मार्केट कमेटी सचिव बसंत कुमार आदि मौजूद रहे.