एक हजार बाइकर्स ने दिया रोड सेफ्टी जागरूकता का संदेश
Udaipur Kiran Hindi January 21, 2025 04:42 AM

जयपुर, 20 जनवरी . शहर के बाईक राइडर्स ने रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम “जान है तो जहान है“ के अंतर्गत बाइक रैली निकालकर रोड सेफ्टी का संदेश दिया. एपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस रैली को रोड सेफ्टी माह-2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया. रैली में अक्षय पात्र चौराहे से निकल कर करीब एक हजार से अधिक बाइक राइडर्स शामिल हुए और पूरे मार्ग में हेलमेट लगाने, स्पीड लिमिट रखने समेत विभिन्न स्लोगन के साथ रोड सेफ्टी जागरूकता का संदेश दिया. आयोजन के दौरान राइडर्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आयोजन में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पृथ्वी गिरी, न्यूरो सर्जन डॉ. नवनीत अग्रवाल, कॉरपोरेट मैनेजर अरुण आहूजा और आयोजन संस्था फाउंडर राहुल शर्मा समेत ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

डॉ. गिरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए इस तरह के आयोजन जरूरी है. जिससे लोगों में रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता आ सके. राहुल शर्मा ने सभी बाइक राइडर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम के समापन पर उन्हें सम्मानित भी किया.

—————

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.