उदयपुर, 20 जनवरी . केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. वे सोमवार को फतह स्कूल में आयोजित मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मेघवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उत्पन्न हुई थी. उस समय केजरीवाल ने तीन बड़े वादे किए थे कि वे सत्ता में आएंगे तो न तो कोई सरकारी बंगला लेंगे, न सिक्यूरिटी और न ही सरकारी गाड़ी. लेकिन वे इन तीनों वादों में से एक भी पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने महल जैसे बंगले में रहना शुरू कर दिया, दो राज्यों से सिक्यूरिटी ले ली और बड़ी गाड़ी में चलने लगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने झूठ बोलने की राजनीति शुरू कर दी है.
—————
/ सुनीता