स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
Udaipur Kiran Hindi January 21, 2025 04:42 AM

2 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का किया लोकार्पण

भाेपाल, 20 जनवरी . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. डॉक्टर और अन्य चिकित्साकर्मी सेवा की भावना से रोगियों का तत्परता से उपचार कर इसे सार्थक बनाएं. रीवा का सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल जटिल रोगों का उपचार लगातार सफलतापूर्वक कर रहा है. इस अस्पताल को हर आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. जिससे ओपन हार्ट सर्जरी तथा किडनी ट्रांसप्लांट जैसे आपरेशन भी यहाँ हो रहे हैं. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने साेमवार काे रीवा के करहिया नम्बर-दो में 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया.

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण करें. इनमें यदि संसाधनों की कमी है तो उसे पूरा कराया जाएगा. यहाँ अगडाल में स्वास्थ्य केन्द्र भवन की माँग रखी गई. जिसे मंजूर कर दिया गया है. दो-तीन दिनों में इसका कार्य शुरू हो जाएगा. जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे.

—————

/ नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.