घने धुंध और कोहरे के आगोश में अररिया शहर
Udaipur Kiran Hindi January 22, 2025 06:42 PM

अररिया, 22 जनवरी .

मौसम में आय अचानक बदलाव के बाद लगातार दूसरे दिन शहर घने धुंध और कोहरे के आगोश में है.

अररिया समेत आसपास के इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट आने से लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.

लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए अलाव या फिर गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.सड़कों और बाजारों में अंग दोनों के अपेक्षा लोगों की आवाजाही काफी कम है.सुबह से लेकर रात तक शहर में कुहासा के कारण दो पहिया या चार पहिया वाहन चालक गाड़ी में आगे की लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर है.

पछुआ हवा के कारण सर्द शीतलहर लोगों के हाड़ मांस को कंपकंपा दे रहा है.फलस्वरूप लोग घरों में गर्म कपड़ों के साथ रजाई में दुबके रहने को विवश है.

फारबिसगंज नगर परिषद के मौसम निरीक्षक रामनारायण प्रसाद ने बताया कि मौसम तीन से चार दिन इसी तरह का रहने वाला है.न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है.सुबह शाम कुहासा और शरद शीतलहर से लोगों को निजात मिलने की संभावना न के बराबर है.

/ राहुल कुमार ठाकुर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.