'6 सर्जरी, घुसा 2.5 इंच का चाकू फिर भी इतने फिट कैसे Saif Ali Khan ? 'छोटे नवाब' पर इस शिवसेना नेता ने उठाए सवाल
Samachar Nama Hindi January 22, 2025 09:42 PM

गॉसिप न्यूज़ डेस्क -  सैफ अली खान इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। जब से एक्टर पर हमला हुआ है, तब से फैंस उनसे जुड़ी हर पल की अपडेट पाना चाहते हैं। दरअसल, जब सैफ के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया। ऊपर से जिस तरह से उन पर हुए हमले की जानकारी सामने आई, उससे हर कोई इस मामले में दिलचस्पी दिखा रहा है। सेलेब्स हों या फैंस, हर कोई सैफ की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंतित था। वहीं, अब जब एक्टर डिस्चार्ज हो गए हैं तो उन्हें मिल रही सहानुभूति ट्रोलिंग में बदल गई है।


शिवसेना नेता ने सैफ अली खान पर उठाए सवाल
बता दें, सैफ अली खान कल डिस्चार्ज होकर घर आए। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। लोगों को लगा कि सैफ को व्हीलचेयर पर लाया जाएगा। हालांकि, एक्टर अपने पैरों पर चलते नजर आए और उन्हें देखकर हर कोई चौंक गया। दरअसल, सैफ की सर्जरी हुई है और उनके शरीर में चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा रह गया था, इसलिए सभी को लगा कि मामला काफी गंभीर होगा। सैफ को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि उनकी इतनी बड़ी सर्जरी हुई है। ऐसे में अब शिवसेना नेता ने एक्टर पर सवाल उठाए हैं।


अस्पताल से निकलते ही इतने फिट?' - शिवसेना नेता
सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद शिवसेना नेता संजय निरुपम ने ट्वीट किया जो अब वायरल हो रहा है। संजय निरुपम ने लिखा, 'डॉक्टरों ने बताया कि चाकू सैफ अली खान की पीठ के 2.5 इंच अंदर तक घुस गया था। शायद अंदर ही फंसा हुआ था। ऑपरेशन लगातार 6 घंटे चला। ये सब 16 जनवरी को हुआ। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतने फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल! #सैफ अली खान।' इसके साथ ही शिवसेना नेता ने वो वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सैफ अपनी बिल्डिंग में चलते हुए नजर आ रहे हैं।


लोग सैफ का मजाक उड़ा रहे हैं
अब जिस तरह से शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ को लेकर ट्वीट किया है, ऐसा लग रहा है जैसे वो एक्टर पर सवाल उठा रहे हैं। उनके शब्दों को पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे वो ये कहना चाहते हैं कि ये सब इतना बड़ा नहीं था जितना इसे बनाया गया। आपको बता दें, सिर्फ संजय निरुपम ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी सैफ के बारे में ऐसी ही बातें कह रहे हैं। इंटरनेट पर सैफ को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.