दूसरे वाहन को जगह देने की कोशिश में हादसे का शिकार हुआ ट्रक, 10 की मौत कई घायल
Newstracklive Hindi January 22, 2025 09:42 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक में बुधवार यानि आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई। जहां एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने की वजह से 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही जान चली गई। वहीं 20 लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि कई लोगों की हालत अब भी नाजुक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (SP) एम. नारायण ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा है कि सभी पीड़ित फल विक्रेता थे और सावनूर से येल्लापुरा मेले में फल बेचने के लिए अपने घर से निकले हुए थे। सावनूर-हुबली मार्ग पर जंगली इलाके से गुजरते समय ही ये हादसा हुआ।

एम नारायण  ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, 'सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे के आसपास ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को जगह देने की कोशिश की और ट्रक को बाई ओर मोड़ा ही था, लेकिन वाहन के अधिक मुड़ जाने की वजह से तकरीबन 50 मीटर गहरी घाटी में जा कर गिरा।' उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार तक नहीं बनी थी।

हुबली में चल रहा घायलों का उपचार: इतना ही नहीं इस बारें में आगे जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा है कि '8 लोगों की घटास्थल पर ही जान चली गई एवं  दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। खबरों की माने तो जख्मियों को हुबली के कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (केआईएमएस) हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अब तक मिली जानकारी में ये पता चला है कि घटनास्थल पर पुलिस और अफसरों की टीम पहुंची है। खाई से सभी जख्मियों को निकाल लिया गया है। मामला दर्ज करके पुलिस ने अपनी कार्रवाई को भी शुरू कर दिया है। शवों का पोस्टमॉर्टम भी किया जा रहा है। पुलिस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि मामले की कार्रवाई के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। जख्मियों के मुआवजे के लिए भी सरकार मदद मांगी जाने वाली है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.