HDFC Bank Q3 Result जारी; मुनाफा 2% से बढ़कर ₹16736 करोड़ हुआ; NII में 8% की उछाल, शेयर में 2% की तेजी
et January 23, 2025 12:42 AM
नई दिल्ली: अर्निंग सीजन के चलते कंपनियों को अपने तिमाही रिजल्ट पेश करने पड़ रहे हैं इसी क्रम में बुधवार के सत्र में प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक "एचडीएफसी बैंक" ने अपने वित्त वर्ष 2025 का दिसंबर तिमाही रिजल्ट पेश कर दिया है. एचडीएफसी बैंक का यह तिमाही रिजल्ट चलते कारोबारी सत्र के बीच में पेश किया है जिस वजह से बैंक के शेयर पर भी इसका असर दिखाई दिया है.आज दोपहर के 3 बजे एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.62 फ़ीसदी की तेजी के साथ 1670 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.एचडीएफसी बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 2.2 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 16736 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1 वर्ष पहले यानी कि वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 16337 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था. एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 2025 का दिसंबर तिमाही का प्रॉफिट बाजार के लगाए गए अनुमान 17230 करोड़ रुपए की तुलना में कम है.बैंक ने आगे जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025 के दिसंबर तिमाही के दौरान उनका नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 7.7 फ़ीसदी से बढ़कर के 30650 करोड़ रुपए के लेवल पर दर्ज हुआ है. 1 साल पहले यानी वित्त वर्ष 2024 के दिसंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 28470 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ थावित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का अर्जित ब्याज का आंकड़ा 76007 करोड़ रुपए को टच कर गया है. जो सालाना आधार पर 7.6 फ़ीसदी की ग्रोथ को दिखा रही है. 1 साल पहले यानी वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में बैंक का अर्जित ब्याज 70583 करोड़ रुपए का था.एचडीएफसी बैंक ने आगे बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उन्होंने 45354 करोड़ रुपए का ब्याज भुगतान किया है जो ब्याज भुगतान में सालाना आधार पर 7.7 फ़ीसदी की ग्रोथ को दर्शा रही है. एक वर्ष पहले की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 42111 करोड़ रुपए का ब्याज भुगतान किया था.एचडीएफसी बैंक का दिसंबर तिमाही में ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट 1.42% के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. एक वर्ष पहले की दिसंबर तिमाही में ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट 1.26% के लेवल पर था. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट 0.46% के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है.दिसंबर तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक का एवरेज CASA डिपॉजिट 817600 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो सालाना आधार पर 6 फ़ीसदी की ग्रोथ को दर्शा रही है. 1 साल पहले वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 771100 करोड़ रूपए के लेवल पर था.एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 2025 के दिसंबर तिमाही दौरान एवरेज डिपॉजिट का आंकड़ा सालाना आधार पर 15.9 फ़ीसदी की उछाल के साथ 2452800 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले वित्त वर्ष 2024 के दिसंबर तिमाही में 2117100 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है.दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का एडवांस अंडर मैनेजमेंट एवरेज बेसिस के आधार पर 2627600 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो सालाना आधार पर 7.6 फीसदी की ग्रोथ को दर्शा रही है.एचडीएफसी बैंक का दिसंबर तिमाही के दौरान ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 3 फ़ीसदी की ग्रोथ के साथ 2542600 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है.31 दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक का टोटल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क फैलकर के 9143 ब्रांच तक पहुंच गई है पूरे देश भर में एटीएम की संख्या 21049 पर पहुंच गई है. देशभर के करीब 4101 सिटी और शहरों में कंपनी के एटीएम मौजूद हैं.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.