लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, सात घायल
Udaipur Kiran Hindi January 24, 2025 07:42 AM

लखनऊ, 23 जनवरी . लखनऊ में थाना बीबीडी के इन्दिरा नहर के पास पर ट्रक सं. (HR 38 W 1932), इनोवा कार सं. (UP 14 AC 0786) एवं वैन सं. (UP 32 KN 1502) में भीषण टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत जबकि सात लोग घायल हो गए.

स्थानीय पुलिस ने घायलों को तत्काल राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजवाया. घायलों की पहचान राजन पुत्र इस्तियाक निवासी तिलहर थाना तिहलर जनपद शाहजहांपुर, तसलीम हुसैन पुत्र सराफत हुसैन निवासी मोतीकार शाही ग्रामीण जनपद बरेली, लाले यादव पुत्र बन्दू लाल निवासी खड़क देवा रोड़ थाना चिनहट लखनऊ और इन्तजार पुत्र वजीर निवासी भट्टपुरा थाना कैपरिक जनपद रामपुर, सुशील पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी थाना विष्णुगंज जनपद कन्नौज, शाहरुख पुत्र रियाजुल निवासी जोया जनपद अमरोहा और शकील अहमद पुत्र सादिद अहमद निवासी बिचौला थाना नवावगंज जनपद बरेली के रूप में हुई है. वहीं देर रात मृतकों की भी पहचान हो गई है. मृतकों में शहजाद निवासी मुज्जफरनगर, किरन यादव पत्नी लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ, कुन्दन पुत्र लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ और हिमांशु पुत्र बजरंग यादव निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ ने सड़क दुर्घटना के बाद दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है.

—————

/ श.चन्द्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.