Earthquake tremors in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शुक्रवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। ALSO READ:
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (National Center for Seismology) केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इससे पहले बेहद कम तीव्रता का भूकंप सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर रिकार्ड किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर 2.7 दर्ज की गई थी।ALSO READ:
दूसरी बार आए भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए और वरुणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है। भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं, जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta