Kanpur हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी तीन दुकानें व एक वाहन खाक
Samachar Nama Hindi February 01, 2025 02:42 PM

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कस्बा बानपुर में  तड़के एक बड़ा हादसा सामने आया. थाने के सामने स्थित तीन दुकानों में विद्युत लाइन टूटकर गिरने से आग लग गई. इस हादसे में कंप्यूटर, प्रिंटर और फलों की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. साथ ही पास में खड़ी एक लोडिंग गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई. पीड़ितों ने हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की बात कहते हुए मुआवजे की माँग की है.

घटना सुबह करीब 4.30 बजे की है. थाने के सामने काशीराम की कंप्यूटर और फल की दुकान तथा जॉनी की चाय की दुकान स्थित है. दुकानदार  शाम को अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे. सुबह पुलिसकर्मियों ने दुकानों से उठती आग की लपटें देखीं और तुरंत दुकानदारों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इससे पहले पुलिसकर्मियों और दुकानदारों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक दुकानों के अन्दर रखा सामान आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुका था. साथ ही पवन कुमार जैन की पिकअप भी आग की चपेट में आकर खराब हो गयी. पीड़ितों ने पुलिस के समक्ष यह घटना की जानकारी दी और इसके पीछे विद्युत कर्मियों की लापरवाही बतायी गयी. उन्होंने बताया कि यह हादसा विद्युत लाइन के टूटने से हुआ है. यदि इन लाइनों को ठीक ढंग से मेण्टिनेन्स किया जाता तो यह नहीं टूटती.

रात होने से रही गनीमत हो सकता था बड़ा हादसा

आसपास के लोगों ने बताया कि यह तो गनीमत रही कि यह आगजनी की घटना रात में हुई, दुकानों और बाजार मेें लोग मौजूद नहीं थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जिस जगह यह घटना हुई, वह कस्बे का व्यस्तम इलाका माना जाता है, दिन में यदि यह घटना होती तो दुकानों के साथ लोगों को भी नुकसान हो सकता था

दुकानदारों को हुआ नुकसान

आग की घटना में तीन दुकानों में रखा सामान और एक पिकअप जलने की बात कही गयी है. इस हादसे में दुकानदारों को जहाँ लाखों रुपए का नुकसान हुआ तो पिकअप मालिक की यह गाड़ी जलकर नष्ट हो गयी. थानाध्यक्ष बानपुर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आग को फायर कर्मियों ने बुझा दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.