Jokes: पत्नी: ‘पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था…’ पति: ‘वो तो अभी भी है…’ पढ़ें मजेदार चुटकुले
Varsha Saini February 01, 2025 05:45 PM

Joke 1: 

पत्नी: ‘पहले मेरा फिगर पेप्सी की
बोतल की तरह था…’
पति: ‘वो तो अभी भी है…’
पत्नी खुश होकर: ‘सच…’
पतिछ ‘हां,
पहले 300 ML की थीं…
अब 2 Litre की है…!!!’

Joke 2: 

पत्नी – सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं.
पति – कौन से तौलिये?
पत्नी – अरे! वही जो हम मनाली के
होटल से उठाकर लाए थे.

o

Joke 3: 

पति – सुनो, तुमने मुझमें ऐसा
क्या देखा था जो मुझसे शादी
के लिए हां कर दी.
पत्नी – मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार
बर्तन साफ करते हुए देखा था.

op

Joke 4: 

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए ?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो।

[p

Joke 5: 

 एक बुजुर्ग व्यक्ति ने चिंटू से पूछा – कैसे हो चिंटू?
चिंटू – ठीक हूं।
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है?
चिंटू – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह।
बुजुर्ग – इसका क्या मतलब है?
चिंटू – मतलब राम भरोसे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.