उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रेलवे के करोड़ों रुपए के ठेके में पेटी कांट्रैक्ट पर काम लेने वाले मेसर्स गीता कंट्रक्शन के मालिक ने साथी पार्टनर मुम्बई की पुष्पक कंट्रक्शन कम्पनी के मालिक पर करीब ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
रेलवे ठेकेदार संतोष कुमार साहू का आरोप है कि पुष्पक कंट्रक्शन कम्पनी के मालिक झमत रमेश लाल हसेजा ने अपनी फर्म के जरिए पेटी कांट्रैक्ट देने एवं एमओयू तैयार कराकर फर्जी ढंग से धोखाधड़ी कर रुपया हड़प मिला. रुपया मांगने पर फर्म का मालिक उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. रेलवे ठेकेदार की तहरीर पर जीआरपी ने मुम्बई की फर्म के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हीरापुरा नगरा निवासी संतोष कुमार साहू पुत्र भैया लाल साहू मेसर्स गीता कंस्ट्रक्शन का मालिक है. साल 2012 में रेलवे ठेकेदार रूम में उसकी मुलाकात मुम्बई की पुष्पक कंट्रक्शन कम्पनी के मालिक झमत रमेश लाल हसेजा पुत्र रमेश लाल हसेजा से हुई. जहां पेटी कॉन्टैक्ट को लेकर पॉवर ऑफ एटर्नी मैमारेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग को तैयार कर काम शुरू कर दिया. चार साल बाद 2016 में उक्त कम्पनी पुष्पक रेल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से परिवर्तित हो गई, जिसका मालिक व डायरेक्टर झमत रमेश लाल हसेजा ही रहा. इसकी जानकारी होने पर संतोष कुमार साहू ने झमत रमेश लाल में तय हुआ कि फर्म का नाम परिवर्तित होने के बाद पहले से किए गए काम व पूर्व में किए गए अनुबंद्ध के द्वारा भविष्य में भुगतान पुष्पक रेल कंस्ट्रक्शन के माध्यम से होगा. इस बीच रेलवे के करोड़ों रुपए की लागत से हुए कार्यों का भुगतान झमत रमेश लाल अपनी फर्म/कम्पनी के माध्यम से प्राप्त कर चुके. जबकि सात कार्यों की कुल राशि 252633305 रुपए का भुगतान होना था, इसमें से उसे 237804249 रुपए मिले. शेष 14829056 रुपए की बकाया थी. रमेश लाल के मांगने पर उसने विभिन्न बैंकों के जरिए 20723345 रुपए भेज दिए. इधर उसकी देनदारियों व शेष बची राशि 24989176 रुपए झमत रमेश लाल से लेना था. आरोप है कि झमत रमेशलाल ने अपनी कम्पनी के जरिए पेटी कांट्रेक्ट देने व एमओयू तैयार कर 24989176 रुपए हड़प लिए.
विक्षिप्त ने थामें दर्जन भर ट्रेनों के पहिए
रेलवे प्लेटफार्म पर देर रात युवक ओएचई पोल पर चढ़ गया. ओएचई पोल पर टहल रहे युवक को देख स्टेशन पर हड़कम्प मच गया. सूचना पाकर अफसरों ने तत्काल ओएचई लाइन बंद कराकर करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित प्लेटफार्म पर उतारा. ओएचई ठप होने से सेक्शन में चल रही एक्सप्रेस, सुपरफास्ट सहित एक दर्जन गाड़ियां प्रभावित रहीं. ओएचई पोल पर चढ़ा युवक विक्षिप्त बताया गया है, जिसे पूछताछ के बाद स्टेशन से बाहर निकाला गया.
रेलवे प्लेटफार्म नम्बर 07 पर रात करीब 11 बजे एक युवक ओएचई पोल पर चढ़ गया. इतना हीं आराम से टहल रहे युवक को देख प्लेटफार्म पर हड़कम्प मच गया. कर्मचारियों व यात्रियों ने इसकी डिप्टी एसएस को दी. डिप्टी एसएस ने आरपीएफ, जीआरपी के साथ कंट्रोल रूम व अफसरों को सूचना दी. सूचना पाकर अफसरों ने तत्काल ओएचई बंद कराकर युवक को ओएचई पोल से उतारने का प्रयास किया. बड़ी मुश्किल से 45 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को टीआरडी की मद्द से नीचे उतारा गया. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है,.
झाँसी न्यूज़ डेस्क