बम बांधकर आएंगे… पैराशूट से होगा भारत पर हमला? पाकिस्तान में रची जा रही साजिश!..
Himachali Khabar Hindi February 01, 2025 04:42 PM

Indian Army Missiles Pakistan Public reactions: भारत ने हाल ही में हाइपरसोनिक मिसाइल के इंजन का सफल परीक्षण किया था. उस पर अभी तक पाकिस्तान में रोना मचा है. इसकी वजह बस यूं समझ लीजिए कि 6 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अटैक करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तान के शहरों के नजदीक मौजूद भारतीय मिलिट्री बेस से छोड़ी जाएगी तो चंद सेकेंड से लेकर 3 मिनट में पाकिस्तान में तबाही आ जाएगी.

जब से पाकिस्तानियों को सोशल मीडिया के जरिए ये सब मालूम चला है, तमाम पाकिस्तानी डर के मारे बहकी बहकी बातें कर रहे हैं. उससे इतर डिफेंस एक्सपर्ट्स हो या डिफेंस वैज्ञानिक उनका मानना है कि हाइपरसोनिक इंजन का सफल परीक्षण के बाद भारत हाइपरसोनिक मिसाइलों की फौज खड़ी कर लेगा. पाकिस्तान कह रहे हैं कि हाइपरसोनिक मिसाइल भी उन्होंने (भारत) डेवलप कर ली हैं. पाकिस्तान के पास ऐसा कुछ भी नहीं है.

पाकिस्तानी यू-ट्यूबर ने अपने शो में पूछा कि इंडिया मिसाइल पर मिसाइल बना रहा है. टेक्नोलॉजी में आगे जाता जा रहा है. क्या कहना चाहेंगे एक पाकिस्तानी के तौर पर? तब इसके जवाब में कुछ लोगों ने कहा, ‘भाईजान हमारे पास जज़्बा बहुत है. पाकिस्तानियों के पास बहुत जज्बा है. एक ने तो ये कह दिया, इंडिया का मुकाबला करने के लिए हम बम बांधकर चले जाएंगे. दरअसल जब एक ओर भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण के बाद ऐसी मिसाइलों के जखीरे को खड़ा करने के लिए स्वदेशी नेक्स्ट जेनेरेशन हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए जरूरी स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण कर लिया है, जिससे पूरी दुनिया में भारत की इस कामयाबी की चर्चा हो रही है.

आवाज़ से 6 गुना तेज भारत की मिसाइल

आवाज़ की रफ्तार से पांच से छह गुना तेज चलने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल के इंजन के सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान में खौफ पसर गया है. जो इस खतरे को जानते हैं सिर पकड़कर बैठे हैं, जो नहीं जानते उनके पास दुनिया की सबसे घातक मिसाइल से निपटने के अलग प्लान हैं. एक साहब कह रहे हैं कि इंडिया के मुकाबला करने हम बम बांधकर चले जाएंगे. ठीक है बम बांधकर चले जाएंगे. तो शो का होस्ट बोला और उसके साथ खड़े लोग बोले वो बम आएगा कहां से? कह रहे हो हम खुद अपने जिस्म से बांध देगा, अरे उसके लिए भी टेक्नोलॉजी चाहिए ना.’

मूछों से मिसाइल बांधेगे पाकिस्तानी ?

मतलब पाकिस्तान के लोग फिदायीन बनकर भारत की हाइपरसोनिक मिसाइल के सामने खड़े हो जाएंगे. ऐसी योजना कुछ पाकिस्तानियों की है. ऐसे पाकिस्तानी अपनी मूछें दिखाकर भी हाइपरसोनिक खतरे का सामना करने की बात कह रहे हैं. बम बांधकर इंडिया से निपटने की धमकी देने वाले शख्स ने बहस में आगे दावा किया वो भारत की मिसाइलों को अपनी लंबी मूछ में फंसा लेगा, दरअसल पाकिस्तानी अब तक ब्रह्मोस, प्रलय, पृथ्वी और अग्नि जैसी भारतीय मिसाइलों के खौफ में जी रहे थे.लेकिन हाइपरसोनिक ख़तरा ज्यादातर पाकिस्तानियों के सिर के उपर से निकल रहा है.

आगे शो में मौजूद लोग कहते हैं कि भारत की सैन्य क्षमका की बात करें तो बैलिस्टिक मिसाइल नंबर एसे शुरू करें तो दूसरा क्रूज़ मिसाइल. सतह से हवा में हमले वाली मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल भी हैं और एंटी शिप मिसाइल भी हैं. वहीं एंटी सेटेलाइट मिसाइल भी भारत के पास हैं, फिर टैक्टिकल मिसाइल भी हैं. हाइपरसोनिक मिसाइल भी उन्होंने डेवलप कर ली है. तो पाकिस्तान के पास ऐसा कुछ भी नहीं है.

रक्षा विशेषज्ञ कहते हैं कि डीआरडीओ ने स्क्रैमजेट इंजन का सफल जमीनी परीक्षण किया है. इससे हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक में भारत कितनी आगे बढ़ गया है.

लाहौर तक सेकेंडों में और इस्लामाबाद तक कुछ मिनटों में पहुंचने वाली इस हाइपरसोनिक मिसाइल को रोकना पाकिस्तानियों के लिए नामुमकिन है. लेकिन पाकिस्तानियों को लगता है उनके पास एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम है. जिससे वो तबाही को रोक सकते हैं. लेकिन पाकिस्तानियों के जवाब पर हंसना मना है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.