क्या है PM की धन धान्य योजना, 1.7 करोड़ अन्नदाताओं को ऐसे मिलेगा लाभ..
Himachali Khabar Hindi February 01, 2025 07:42 PM

नई दिल्ली। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश किया। यह मोदी प्रशासन के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। बजट में युवाओं, शिक्षा और किसानों समेत हर वर्ग के लिए बड़े ऐलान किए गए। वित्त मंत्री ने बजट में किसानों को खास तोहफा दिया है। निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए धन-धान्य योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत देश के 100 ऐसे जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है।

दालों से बनेंगे आत्मनिर्भर

देश में राज्यों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अलावा पीएम धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। इस योजना का लाभ देश के 1.7 करोड़ को किसानों को मिलेगा। वित्त मंत्री ने दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए नीति लाने की घोषणा की, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी। वित्त मंत्री ने अरहर, उड़द, मसूर जैसी दालों के लिए 6 साल के स्पेशल मिशन की बात कही। केंद्रीय एजेंसियां अरहर, उड़द, मसूर खरीदेंगी। इसके अलावा बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। सब्जियों और फलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर योजना चलाई जाएगी। आइये जानते हैं क्या है पीएम धन धान्य योजना।

क्या है पीएम धन धान्य योजना

पीएम धन धान्य योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य गांव में रहने वाले लोगों और किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने, कृषि उत्पादों की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए लाई गई है। पीएम धन धान्य योजना के तहत किसानों को तकनीकी मदद भी दी जाएगी।

मिलेंगी ये सुविधाएं

योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करना है। इसमें छोटे व सीमांत किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत किसानों को हाई- क्वालिटी के बीज और मुफ्त उर्वरक दिए जाएंगे। किसानों की सहायता करने के लिए उन्हें कृषि उपकरणों और आर्थिक मदद भी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः- बिहार पर सौगातों की बारिश, यहां बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

12 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं, मोदी सरकार का मिडिल क्लास…

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.