बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी मांगी थी 20 करोड़ की रंगदारी
सुरजेवाला से फिरौती मांग कर आया था सुर्खियों में
जेल में रहकर जीता था सरपंच का चुनाव फिर से खुलेंगे कैथल में दर्ज केस
कैथल, 2 फ़रवरी . कुख्यात बदमाश सुरेंद्र ग्योंग का भाई जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन चार राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी.
फिलीपींस में गिरफ्तारी के बाद जोगा डॉन को हरियाणा व दिल्ली पुलिस रविवार को भारत लेकर आई हैं.जोगा डॉन पर चार राज्यों में लूट, हत्या-फिरौती के 37 से ज्यादा केस चल रहे हैं.
वह कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था. उसकी धमकियों से तंग आकर कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. इसके अलावा उसने बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद पटना में ग्योंग के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
हरियाणा में जोगा डॉन की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. वह अब तक 50 से ज्यादा लोगों से रंगदारी वसूल चुका है. जोगिंदर ने 2005 में जेल में रहते हुए गांव ग्योंग के सरपंच का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल कर सरपंच बना था.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2006 में कैथल के प्लाईवुड व्यापारी नरेंद्र अरोड़ा की हत्या के बाद जोगिंद्र दक्षिण अफ्रीका भाग गया था. साल 2007 में वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भारत को सौंप दिया था.
कैथल सीआईए पुलिस को पता चला कि जोगिंद्र ग्योंग फिलीपींस में गिरफ्तार हुआ था. उसके बाद सरकारी एजेंसियां उसे भारत लाकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई हैं.
भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बना उतरा जुर्म की दुनिया में
कैथल के गांव ग्योंग के रहने वाले जोगिंदर का भाई सुरेंद्र भी हरियाणा का कुख्यात बदमाश रहा है. वह हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में नंबर दो पर है. 2017 में करनाल पुलिस ने राहड़ा गांव में हुए एनकाउंटर में सुरेंद्र को मार गिराया. इसके बाद जोगिंद्र भी अपराध की दुनिया में उतर आया. उसे पता चला कि पुलिस इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए जयदेव ने उसके भाई की मुखबिरी की. इसके बाद वह जोगिंद्र जयदेव के पीछे पड़ गया.
जोगेंद्र अपने भाई की मौत के बाद पैरोल पर आया था. वह भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था. 30 दिसंबर 2017 को पानीपत के सेक्टर 18 में रिटायरमेंट पार्टी के दौरान बाहर आए जयदेव की जोगिंदर ने 13 गोलियां मार कर हत्या कर दी थी.
जोगिंद्र को शक था कि सुरजेवाला ने करवाया भाई का एनकाउंटर
राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला से भी ग्योंग बंधुओं की दुश्मनी थी. जिस वजह से उन्हें भी धमकी दी गई थी. इस मामले में सुरजेवाला ने सिक्योरिटी के लिए हाईकोर्ट तक याचिका दायर की थी. इस मामले में जोगिंद्र ग्योंग के खिलाफ कैथल में केस भी दर्ज हुआ था. सुरेंद्र ग्योंग के एनकाउंटर पर जोगिंद्र को शक था कि उसके भाई का एनकाउंटर करवाने के पीछे रणदीप सुरजेवाला का हाथ है. भाई की मौत के 6 महीने बाद उसने सुरजेवाला को धमकी दी थी. कैथल एसपी राजेश कालिया के अनुसार अभी सुरेंद्र ग्योंग दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है. उसे जल्द ही हरियाणा एसटीएफ अपनी हिरासत में लेगी और कैथल में दर्ज मामलों की पुनः जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ नरेश कुमार भारद्वाज