दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद 'सोने के महल' की होगी जांच : जोगाराम पटेल
Indias News Hindi February 02, 2025 09:42 PM

जोधपुर, 2 फरवरी . राजस्थान के संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल इन दिनों जोधपुर प्रवास पर हैं. उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने ‘आप’ पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद “सोने के महल” की जांच होगी.

जोगाराम पटेल ने कहा, “दिल्ली अब दूर नहीं है. निश्चित रूप से दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. जो लोग ‘सोने के महल’ बना चुके हैं, उनकी जांच होगी. कांग्रेस तो दिल्ली में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है, लेकिन केजरीवाल ने जो भव्य महल बनाए हैं, अब सरकार बदलने के बाद उनकी जांच होगी.”

उन्होंने कहा कि दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों की राजधानी है. देश की राजधानी को विश्व पटल पर नंबर-1 बनाने के लिए दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी बहुत जरूरी है. इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.”

आम बजट पर कांग्रेस की आलोचना को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा, “उनके पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है. हमारा बजट शानदार रहा है. देश के प्रधानमंत्री ने जो विजन दिखाया है उसमें गरीब, युवा, महिला, किसान और मध्यम वर्ग लाभान्वित होगा. सभी को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है, जो सराहनीय कदम है. विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है, वे शुरू से ही आरोप लगाते रहे हैं, इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है.”

जोगाराम पटेल ने राजस्थान के लोगों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दीं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ तीन दिन का समय शेष बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी सक्रियता तेज कर दी है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान है, वहीं नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे.

एससीएच/एकेजे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.