यमुनानगर: लूट की योजना बनाते नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार,असला बरामद
Udaipur Kiran Hindi February 03, 2025 02:42 AM

यमुनानगर, 2 फ़रवरी . अपराध शाखा-1 की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई.रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान अपराध शाखा-1 के इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम को सूचना मिली कि गांव गुगलो के पास हाईवे पर एक सुनसान खेतों के एक बंद कमरे में कुछ बदमाश वारदात की फिराक में बैठे हैं जो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस आधार पर टीम का गठन किया गया.

टीम ने वहां मौके पर जाकर छापेमारी की और पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया . पूछताछ में जिनकी पहचान पंजाब के लुधियाना के ढिल्लों नगर निवासी बलजीत उर्फ पंजाबी उर्फ जट्ट, अंबाला के मुलाना के गांव सरदेडी निवासी विकेश सैनी, साढौरा निवासी गौतम उर्फ़ मट्टू, बराड़ा के गांव मिल्कशेक निवासी गुरु अमन उर्फ मावी व बिलासपुर क्षेत्र के नाबालिक के नाम से हुई. आरोपी हाईवे से किसी गाड़ी की लूट करने की फिराक में थे और उसके बाद अन्य स्थान पर जाकर वारदात को अंजाम देना था.

इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि आरोपी बलजीत पर पहले भी पंजाब में फायरिंग का केस दर्ज हैं और उससे अब एक पिस्टल, पांच जिंदा राउंड कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी विकेश सैनी पर भी पहले दो मामले दर्ज हैं. उससे अब एक पिस्टल व पांच जिंदा राउंड कारतूस बरामद हुए है. बिलासपुर क्षेत्र निवासी नाबालिग पर पहले दो मामले दर्ज हैं. 2024 में उसने डाकखाने में लूट भी की थी और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है. जिससे अब एक देसी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ है. अरोपी गौतम पर पहले दो मामले दर्ज हैं. जिससे अब लोहे की पाईप व बैटरी बरामद हुई है. आरोपी गुरअमन से लोहे का पाईप बरामद हुआ है. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी एमएम ग्रुप के सदस्य हैं और इस ग्रुप को खारवन निवासी मंजोत उर्फ मुन्ना चलाता है. जिसकी तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा. जिनमें से दो आरोपियों बलजीत विकेश का तीन दिन का रिमांड मांगा जाएगा.

/ अवतार सिंह चुग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.