महाकुम्भ में तीसरा अमृत स्नान जारी, अब तक 35 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके आस्था की डुबकी
Newstracklive Hindi February 03, 2025 04:42 PM

प्रयागराज: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले नागा साधुओं ने डुबकी लगाई, जिसके बाद श्रद्धालुओं का संगम तट पर स्नान जारी है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने ऑपरेशन इलेवन योजना लागू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस विशेष योजना को तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।  

भीड़ प्रबंधन के तहत वन वे रूट बनाया गया है, जिससे स्नान के दौरान आवागमन सुचारू रहे। पांटून पुलों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। संगम के घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और वरिष्ठ अधिकारी भी निगरानी में जुटे हैं। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है, जिससे व्यवस्था और अधिक सख्त हो सके। डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी दी कि अब तक तीन प्रमुख अखाड़ों – महानिर्वाणी, निरंजनी और जूना अखाड़ा – का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अन्य अखाड़ों का स्नान भी तय समय के अनुसार हो रहा है और अब तक किसी तरह की अव्यवस्था सामने नहीं आई है।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3:30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम से मेले की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। वे डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और अन्य अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अकेले बसंत पंचमी के दिन सुबह तक 10 लाख कल्पवासियों और 6.58 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।  

स्नान के दौरान श्रद्धालुओं और साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा है। मेले में सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और श्रद्धालुओं को विभिन्न मार्गों की जानकारी भी साझा की जा रही है। आवागमन की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई पुल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए हैं। अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 को खोला गया है, जबकि संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं। महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला अनुभव बन रहा है। प्रशासन की सतर्कता और बेहतर प्रबंधन के कारण आयोजन शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो रहा है।

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाया Eagle, जानिए क्या होगा इस ग्रुप का काम..?

'खुद ने VIP स्नान किया और अब..', महाकुम्भ को लेकर अखिलेश पर भड़के डिप्टी सीएम मौर्य

इस दिन से खुल जाएंगे बदरीनाथ के कपाट, शुरू होगी चारधाम यात्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.