अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, 10 दिन में किया 100 करोड़ का कलेक्शन
Webdunia Hindi February 03, 2025 06:42 PM

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार में हैं।

यह फिल्म स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1965 भारत-पाक युद्ध दौरान लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है।

फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है और अब दूसरे वीकेंड़ पर भी ‘स्काई फोर्स’ ने अच्छी कमाई कर ली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म स्काई फोर्स ने सात दिनों में भारतीय बाजार में 86.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने आठवें दिन 3 करोड़, नौवें दिन 5 करोड़ और 10वें दिन 5.57 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह स्काई फोर्स ने दस दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.