उदित नारायण के बाद अब गुरु रंधावा को महिला फैन ने किया किस, सिंगर के रिएक्शन पर फैंस बोले – 'कुछ सीखिए इनसे'!
Lifeberrys Hindi February 03, 2025 06:42 PM

शहूर सिंगर उदित नारायण हाल ही में अपने कॉन्सर्ट में एक महिला फैन को किस करने के चलते विवादों में घिर गए थे। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं—कुछ लोगों ने इसे गलत बताया, तो कुछ ने कहा कि उदित नारायण ने अपने फेम का गलत फायदा उठाया। हालांकि, सिंगर ने अपनी सफाई भी पेश की है। अब इसी बीच पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर एक महिला फैन उन्हें अचानक किस करती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर पहुंची एक महिला फैन सेल्फी लेते हुए अचानक सिंगर के गालों पर किस कर देती है। इस पर गुरु रंधावा शॉक्ड होकर पीछे हट जाते हैं, लेकिन उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

अब उदित नारायण के हालिया विवाद को जोड़कर लोग गुरु रंधावा के शांत स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं और उदित नारायण को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "उदित जी, देखिए ये होता है सिंगर! कुछ सीखिए गुरु रंधावा से।" वहीं, दूसरे ने दोनों घटनाओं की तुलना करते हुए लिखा, "एक ही तरह की घटना—एक महिला ने उदित नारायण को और दूसरी ने गुरु रंधावा को किस किया। लेकिन दोनों के रिएक्शन अलग-अलग थे। गुरु रंधावा का रिएक्शन काबिले तारीफ है!"

उदित नारायण ने दी सफाई

वहीं, अपने विवादित वीडियो पर उदित नारायण ने चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा— "क्या कभी मैंने देश और अपने परिवार का मान गिराया है, तो उम्र के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा, फैंस संग मेरा शुद्ध और अटूट बंधन है, वायरल वीडियो में आप मेरा और मेरे फैंस के बीच का प्यार देखिए, वो मुझे प्यार करते हैं और उनसे ज्यादा मैं उन्हें प्यार करता हूं, मुझे क्यों शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए, मेरा दिल साफ है, फैंस के प्रति मेरे प्यार को गंदी नजर से देखना गलत है"

बता दें, उदित नारायण अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन के साथ सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान महिला ने पहले उन्हें गाल पर किस किया, जिसके जवाब में उदित नारायण ने उसे होठों पर किस कर दिया। यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अब यह मामला सोशल मीडिया पर तीखी बहस का रूप ले चुका है—जहां कुछ लोग गुरु रंधावा की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उदित नारायण का बचाव भी कर रहे हैं।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.