उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में लागू होगा यूसीसी? सीएम भूपेंद्र पटेल मंगलवार को कर सकते हैं ऐलान
Indias News Hindi February 04, 2025 05:42 PM

अहमदाबाद, 4 फरवरी . उत्तराखंड के बाद अब एक और भाजपा शासित राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, गुजरात सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर मंगलवार को घोषणा कर सकती है.

सूत्रों ने बताया कि गुजरात सरकार आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूसीसी समिति के बारे में घोषणा कर सकती है. इस समिति में तीन से पांच लोग हो सकते हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी दोपहर 12:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूसीसी को लेकर ऐलान करेंगे.

गुजरात में वर्तमान में भाजपा की सरकार है, इसे भाजपा का गढ़ भी माना जाता है. पिछले 30 सालों से यहां की सत्ता पर भाजपा काबिज है. गुजरात में 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने यूसीसी को लेकर अपने इरादों को जाहिर किया था.

बता दें कि उत्तराखंड में 27 जनवरी को यूसीसी लागू किया गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पोर्टल और नियम को लॉन्च किया. उन्होंने बताया था कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करके हम संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी के लिए काफी बातों पर विचार-विमर्श किया. यूसीसी में अनुसूचित जनजातियों को छूट दी गई है. इसके अनुसार, यूसीसी उत्तराखंड और उससे बाहर रहने वाले राज्यों के निवासियों पर लागू होगा. हालांकि, अनुसूचित जनजातियों को छूट दी गई है.

इसमें विवाह पंजीकरण को लेकर भी नियम बनाया गया है. 26 मार्च 2010 से यूसीसी लागू होने की तारीख के बीच हुए विवाह का रजिस्ट्रेशन अगले छह महीने में करवाना होगा. साथ ही यूसीसी के लागू होने के बाद विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 60 दिन का समय मिलेगा.

एफएम/एएस

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.