शांतनु नायडू एक बार फिर चर्चा में, रतन टाटा के लाडले और करीबी, टाटा मोटर्स में मिल गई बड़ी पोस्ट
et February 05, 2025 05:42 PM
भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का निधन पिछले साल 9 अक्टूबर 2024 को हुआ था, जिसके बाद पूरे देश में कई दिनों तक रतन टाटा की काफी चर्चा हुई थी. इसी बीच रतन टाटा के बेहद करीबी इंसान शांतनु नायडू को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी. आपको बता दें कि शांतनु नायडू रतन टाटा के एक बड़े सहयोगी थे. साथ में उनके दोस्त भी थे. अब एक बार फिर से युवा शांतनु नायडू काफी चर्चा का विषय बन गए हैं. रतन टाटा के निधन के बाद अब शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. टाटा मोटर्स में शांतनु नायडू को मिली बड़ी पोस्टरतन टाटा के निधन के 4 महीने बाद अब उनके बेहद करीबी इंसान शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स हेड की पोस्ट मिली है. इस बात की जानकारी खुद शांतनु नायडू ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए दी है. अपने पोस्ट में शांतनु नायडू ने लिखा कि "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में एक नया पद शुरू संभाल रहा हूं. मुझे याद है जब मेरे पिता अपनी सफेद शर्ट और नेवी पैंट में टाटा मोटर्स प्लांट से घर जाते थे और मैं खिड़की पर उनका इंतजार करता था." रतन टाटा की वसीयत में शांतनु नायडू का नामरतन टाटा के निधन के बाद जब उनकी वसीयत का खुलासा हुआ था, तब उसमें शांतनु नायडू का नाम भी शामिल था. वसीयत में दोस्ती का नाम देते हुए रतन टाटा ने शांतनु नायडू द्वारा लिया गया पर्सनल लोन माफ कर दिया था. साथ में उनके स्टार्टअप में भी अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी थी.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.