मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किया जाता है.
दिल्ली पर किसका कब्जा होगा, यह 8 फरवरी को पता चलेगा. लेकिन Exit Poll के आंकड़े कुछ हद तक तस्वीर साफ कर देंगे. बुधवार को दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे. कई एजेंसियां इसे जारी करेंगी. चुनाव से पहले एजेंसियों ने ओपिनियन पोल जारी किया था, लेकिन अब एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
जानिए दिल्ली का एग्जिट पोल कैसे तैयार किया जाता है, यह ओपिनियन पोल से कितना अलग होता है और क्या है इसको लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन.
EXIT Poll क्या है, कहां से मिलता है डाटा?एग्जिट का सीधा सा मतलब है, बाहर निकलना. इसे तैयार करने का तरीका भी यहीं से शुरू होता है. जब मतदाता चुनाव में वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे सवाल-जवाब के जरिए पूछा जाता है कि उसने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट दिया. इसके लिए एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां अपने एजेंट को पोलिंग बूथ के बाहर खड़ा रखती हैं.
आमतौर पर एक पोलिंग बूथ पर हर 10वें वोटर से सवाल किए जाते हैं. अगर पोलिंग बूथ बड़ा है तो हर 20वें मतदाता से सवाल पूछे जाते हैं. मतदाताओं से मिलने वाली जानकारियों की एनालिसिस की जाती है और बताने की कोशिश की जाती है कि चुनाव के नतीजे कैसे होंगे? किसे जीत और किसे हार मिल सकती है.
कैसे 5 चरणों में तैयार होता है एग्जिट पोल?एग्जिट पोल तैयार करने के 5 चरण होते हैं. पहला है सैम्प्लिंग. इस चरण में सर्वे करने वाली एजेंसियां उन पोलिंग स्टेशन का चुनाव करती हैं जहां से मतदाताओं की राय ली जाती है. दूसरा चरण होता है सवाल-जवाबों को तय करने का. एजेंसी यह तय करती है कि मतदाता से कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे और क्यों? इन सवाल-जवाबों में मतदाता की उम्र, जेंडर, उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया और क्यों दिया, किसने उनके निर्णय को प्रभावित किया? ऐसे कई सवाल होते हैं.
तीसरा चरण है डाटा कलेक्शन का. मतदाता के सवाल-जवाब की मदद से डाटा इकट्ठा किया जाता है. चौथे चरण में, मिले डाटा की एनालिसिस की जाती है. पार्टी या पोलिंगबूथ वार कहां किस पार्टी की जीत हो सकती है, यह जानकारी तैयार की जाती है.
पांचवा और आखिरी चरण होता है, इसके एरर को खत्म करके इसे जारी करने का. आमतौर पर एग्जिट पोल तैयार करने वाली एजेंसियां मीडिया संस्थानों के जरिए इन्हें जारी करती हैं. कुछ मीडिया संस्थान खुद अपना एग्जिट पोल तैयार करते हैं, जिन्हें मतदान के बाद जारी किया जाता है ताकि इसका असर मतदान पर न पड़े. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, मतदान खत्म होने के बाद भी इसे जारी किया जाएगा. मतदान खत्म होने के बाद वेबसाइटTVhindi.com पर एग्जिट पोल देखे जा सकते हैं.
Exit Poll Vs Opinion Poll: दोनों में क्या है अंतर?ओपिनियन पोल के जरिए वोटिंग से पहले लोगों को मूड परखा जाता है. ये चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले जारी किए जाते हैं. यह एक तरह प्री-पोल सर्वे होता है जो बताता है कि उस राज्य या देश के लोग क्या सोचते हैं, उनके लिए क्या बड़ा मुद्दा है. इसमें किसी को भी शामिल किया जा सकता है, भले ही वो वोटर हो या नहीं. आचार संहिता लगते है ही इस पर बैन लग जाता है.
एग्जिट पोल मतदान के बाद तैयार किया जाता है. इसमें सिर्फ मतदाताओं को शामिल किया जाता है, जो वोट डालकर बाहर निकल रहे हैं. इसे मतदान खत्म होने के बाद ही जारी किया जाता है.
यह भी पढ़ें: उंगली की जगह नाखून पर क्यों लगाई जाती है चुनावी स्याही?