महाकुंभ में PM मोदी, रुद्राक्ष की माला पहनकर लगाई संगम में डुबकी
Webdunia Hindi February 06, 2025 12:42 AM

PM Modi in Mahakumbh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।

प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष की माला ले रखी थी। साथ ही गले में भी उन्होंने रुद्राक्ष की मामला पहन रखी थी।

स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा पूजन भी किया। उन्होंने पुजारियों को दक्षिणा नहीं दी। उन्होंने पुजारियों को डिजिटली दक्षिणा देने की बात कही। इसके बाद पीएम संगम स्थल से प्रयागराज की ओर रवाना हो गए।

इससे पूर्व, 13 दिसंबर, 2024 को अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये मूल्य की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था जिससे महाकुंभ के दौरान आम श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधा मिली।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.