हरियाणा के कैथल से कुंभ के लिए पहली राेडवेज बस रवाना
Udaipur Kiran Hindi February 05, 2025 09:42 PM

पहले दिन प्रयागराज के लिए कैथल से 12 श्रद्धालु बस में हुए सवार

कैथल, 05 फरवरी . परिवहन मंत्री अनिल विज की घोषणा के बाद बुधवार को कैथल से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रोडवेज की पहली बस रवाना हुई. बस में यात्रियों की सुविधा के लिए पीने का पानी और दूसरी अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. कैथल बस स्टैंड से सुबह 11 बजे रवाना हुई इस पहली बस में 12 यात्री प्रयागराज गए हैं. बस अपने रूट के अनुसार रास्ते के यात्रियों को भी प्रयागराज तक लेकर जाएगी.

कैथल से प्रयागराज तक यात्रियों से बस का किराया 1190 रुपये लिया गया है. रास्ते में भोजन और विश्राम के लिए बस का कई जगह ठहराव किया गया है. कैथल से रवाना यह बस गुरुवार को सुबह 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और अगले दिन यानी शुक्रवार को 3 बजे वापस कैथल के लिए रवाना होगी. प्रतिदिन बस के रवाना होने के लिए यही समय निर्धारित किया गया है. यह बस अपने मार्ग में लगभग 50 से अधिक गांवों और शहरों से होते हुए महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेगी. इस दाैरान दिल्ली के आईएसबीटी पर भी बस का ठहराव रखा गया है.

रोडवेज के जीएम कमलजीत चहल ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए कैथल रोडवेज ने एक बस सेवा काे शुरू किया है. अब कैथल से प्रयागराज तक सीधी बस जाएगी. यात्री टिकट काउंटर से टिकट लेकर बस में सफर कर सकेंगे. इस बस में यात्रियाें की सुविधाओं काे भी शामिल किया गया है.

इन रूटाें से गुजरते हुए बस पहुंचेगी प्रयागराज

कैथल से चलकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलाई जा रही बस अपने रूट में पूंडरी, करनाल, मधुबन, घरोंडा, पानीपत, समालखा, गनौर, मुरथल, बालगढ़, हरियाणा बार्डर, एमसीडी टोल दिल्ली बार्डर, दिल्ली आईसीबीटी, सराय कालेखां, फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पलवल, होडल, करमान टोल, यूपी बार्डर, कोसी, छाता, मथुरा, माहूं टोल, आगरा, टूंडला, फिरोजाबाद, सिकोहाबाद, सिरसगंज, गराऊ टोल, काथाफोरी, जसवंत नगर, इटावा, बाइकवार, अनंत राम, अजीमल, मुरादनगर, ओरया, सिकंदरा, मुगी शाहपुर, अकबरपुर, बराह टोल, रैंया, कानपुर, बरबारी टोल, फतेहपूर, काटोंगा टोल, खागा सैनी से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में इन्ही रूटाें पर रुकते हुए बस कैथल पहुंचेगी.

—————

/ नरेश कुमार भारद्वाज

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.