6 और 7 फरवरी को चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के बॉयोडाटा लिए जाएंगे: हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष
Indias News Hindi February 06, 2025 01:42 AM

पंचकूला, 5 फरवरी . हरियाणा के पंचकूला में भाजपा के पंचकमल कार्यालय में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने से बातचीत के दौरान बैठक में हुई चर्चा के बारे में बताया.

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कोर ग्रुप की बैठक के बाद बताया कि 34 स्थानों पर स्थानीय निकाय के चुनाव हैं. हरियाणा में 8 स्थानों पर नगर निगम , 4 स्थानों पर नगर परिषद और 22 स्थानों पर नगर पालिका के चुनाव हैं. सभी चैयरमेन के उम्मीदवार पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे, बैठक में इस पर मंथन हुआ है. जितने भी नगर परिषद और नगर निगम के वार्ड हैं, उस पर भी सिंबल से चुनाव लड़ने का आज निर्णय हुआ है.

उन्होंने आगे बताया कि 6 और 7 फरवरी को प्रत्येक जिला पर, जिला के कार्यालय पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के बॉयोडाटा लिए जाएंगे. 8 फरवरी को कोर ग्रुप इस पर निर्णय करेगा और 9 फरवरी को प्रदेश की टीम निर्णय करेगी. 11 फरवरी से शुरू हो रहे नॉमिनेशन से पहले हम टिकट वितरण का काम करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता से फीडबैक और सुझाव लेकर हम मेनिफेस्टो तैयार कर जारी करेंगे. आगे कहा कि हमारी सरकार ने गरीब का हक गरीब के घर तक पहुंचाने काम किया है. हमारी सरकार में तीन गुना गति के विकास के काम हुए हैं, उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे.

बता दें कि पंचकूला में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी मौजूद थे.

एफजेड/

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.