झारखंड के गढ़वा में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, जंगल में फेंका शव
Indias News Hindi February 06, 2025 01:42 AM

गढ़वा, 5 फरवरी . झारखंड के गढ़वा जिले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. वारदात के दो दिन बाद बुधवार को मृतक का शव बरामद किया गया.

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. वारदात भंडरिया थाना क्षेत्र के टेनटांड़ गांव की है. बताया गया कि झुबली देवी लकड़ी लाने जंगल गई थी. वहां उसका प्रेमी संतोष कोरबा भी मौजूद था.

झुबली देवी के पति बिगन कोरबा को इसकी खबर मिली तो वह भी जंगल पहुंच गया. उसने अपनी पत्नी को संतोष कोरबा के साथ देखा तो उनके बीच विवाद हो गया. इसी दौरान झुबली देवी और संतोष कोरबा ने बिगन कोरबा पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों घर लौट गए और अगले दिन जंगल पहुंचकर उसका शव झाड़ी में छिपा दिया.

बिगन के लापता रहने पर गांव के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. कुछ लोग जंगल गए तो उन्होंने खून के निशान देखे. इसके बाद झाड़ी से उसका शव मिला. इसकी सूचना तत्काल भंडरिया थाने की पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया. भंडरिया थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी झुबली देवी से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद उसके प्रेमी संतोष कोरबा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिस कुल्हाड़ी से हत्या की गई है, वह भी बरामद कर ली गई है.

एसएनसी/एबीएम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.