समाज को सही दिशा देने के लिए पाठशाला जैसी संस्थाएं जरूरी : बंशीधर तिवारी
Udaipur Kiran Hindi February 06, 2025 01:42 AM

वरिष्ठ पत्रकार मधु कांत प्रेमी की स्मृति में सत्यम फाउंडेशन ने बनाई पाठशाला

हरिद्वार, 5 फ़रवरी . राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारा ने भगवती पुरम कॉलोनी में सत्यम हेल्प फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकान्त प्रेमी की स्मृति में नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा.

पाठशाला के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी ने अपने जीवन काल में सराहनीय कार्य किए हैं. उन्होंने आपातकाल के समय पत्रकारिता का कर्तव्य बखूबी निभाया. उनकी स्मृति में बनाई गई पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा. ये एक अच्छी पहल है और सराहनीय है. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने कहा कि सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से अच्छी पहल की गई है, जहां बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने के लिए तैयार किए जाएंगे. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि समाज में इस समय सबसे अधिक जरूरत शिक्षा के साथ संस्कारों की है, आशा है कि पाठशाला हमारी इस आशा पर खरी उतरेगी.

सत्यम हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी और अरुण कश्यप ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी ने अपने जीवनकाल में हमेशा वंचितों और जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य किया. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हमेशा उनके बताए गए पदचिह्नाें पर चलकर समाजसेवा के कार्य किए जाते रहेंगे. इस दौरान शिक्षक धर्मेंद्र चौहान, वरिष्ठ समाज सेवी बलराम कश्यप, ग्राम प्रधान सन्नी कुमार, पंकज चौहान आदि को उनके विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद, कुंवर नरेंद्र सिंह नेगी, मंजू बलियान, धीरेंद्र चौहान, मदन कश्यप, प्रखर कश्यप, मोहित प्रधान, पंकज चौहान, सुशांत धरामी, मनोज कश्यप, सुनील गाबा, अरविंद कश्यप, हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा, सुनील पांडेय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.