जयपुर, 5 फ़रवरी . बारिश के बाद चल रही उत्तरी हवाओं के असर से प्रदेश के पारे में गिरावट आई है. बारिश के बाद बुधवार सुबह कई शहरों में घना कोहरा देखने को मिला. प्रदेश के पारे में 2 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. आगामी दिनों में पारे में और गिरावट आने की संभावना है. वहीं शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है. प्रदेश के चार शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. 3.9 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी 48 घंटो के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तथा कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश के 21 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. 28.7 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 13.3 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही. फतेहपुर के अलावा संगरिया का 4, माउंट आबू का 4.4 और नागौर का 4.5 डिग्री दर्ज किया गया.
जयपुर में छाया कोहरा, उत्तरी हवाओं से बढ़ी सर्दी
जयपुर में बुधवार सुबह मध्यम कोहरा देखने को मिला. इसके चलते वाहन चालकों को लाइट्स जलानी पड़ी. जयपुर में बुधवार को दिन भर हवाएं चली और धूप खिली. उत्तरी हवाओं के असर से रात के पारे में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. आगामी दिनों में जयपुर में सर्दी का असर और बढ़ सकता है. जयपुर का अधिकतम तापमान 24.9 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि जयपुर के दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.
—————
/ राजेश