आईआईटी सहकर्मी से दुष्कर्म का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
Udaipur Kiran Hindi February 06, 2025 01:42 AM

कानपुर, 05 फरवरी . आईआईटी कानपुर में अपनी सहकर्मी इंजीनियर से यौन उत्पीड़न के आरोपित शुभम मालवीय को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. एसीपी अभिषेक पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि आरोपित की खोज में पुलिस इंदौर तक गयी, लेकिन शातिर कानपुर में ही अपने करीबी के घर में छुपा था. अब बुधवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा.

पूर्वोत्तर भारत की रहने वाली पीड़ित युवती ने आईआईटी के साइबर सिक्योरिटी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में बतौर इंजीनियर काम करती है. इसी प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी मैनेजर शुभम मालवीय और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ गयी. दोनों के बीच मोबाइल नम्बर का आदान-प्रदान हुआ और फिर दोनों ने एक साथ जीने मरने का वायदा करते हुए शादी करने का फैसला किया. इस बीच आरोपित पीड़िता के साथ कई बार हम बिस्तर भी हुआ. जब लड़की ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने उसे जाति सूचक गालियां देकर शादी से इंकार करते हुए भगा दिया. इस घटना से आहत होकर पीड़िता ने 26 जनवरी को कल्याणपुर थाने में मारपीट, जाति सूचक गालियां और शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था. आराेपित की तलाश में पुलिस ने कानपुर के नारामऊ स्थित फ्लैट से लेकर इंदौर तक ठिकानों पर छापेमारी की थी.

कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बुधवार को बताया कि आरोपित शुभम मालवीय को मंगलवार रात कानपुर स्थित उसके करीबी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

/ रोहित कश्यप

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.