दिल्ली चुनावों को लेकर आजतक ने नहीं कराया है यह ओपिनियन पोल
The Quint February 06, 2025 03:39 AM

दिल्ली में विधानसभा चुनावों (Delhi Elections 2025) के लिए वोटिंग हो चुकी है. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी बीच चुनाव से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला भी जारी है.

दावा: सोशल मीडिया पर आजतक का ओपिनियन पोल बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रह है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने जा रही है.

इस पोस्ट का अर्काइव देखें

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप और देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. आजतक ने ऐसा कोई ओपिनियन पोल जारी नहीं किया है. आजतक और India Today ग्रुप ने खुद इस पोल को फर्जी बताया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमारी सर्च में आजतक की यह फैक्ट-चेक रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो को फर्जी बताया गया था.

  • इसमें लिखा था कि यह वीडियो पूरी तरह से झूठा है और इसमें आजतक के नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है.

  • रिपोर्ट में यह भी लिखा था कि आजतक ने इस तरह का कोई ओपिनियन पोल नहीं बनाया है.

इन दावों का आजतक ने फैक्ट-चेक किया है.  

  • इसके बाद हमने गूगल पर इससे जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए जिससे हमें की यह X (पूर्व में ट्विटर) मिली. जिसमें उन्होंने ऐसी सभी ओपिनियन पोल्स को फर्जी बताया था.

  • इस पोस्ट में लिखा है कि, "हमारे संज्ञान में आया है कि इंडिया टुडे ग्रुप के नाम से सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप पर फर्जी पोल प्रसारित किए जा रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये पोल वैध नहीं हैं. न तो इंडिया टुडे और न ही आजतक ने दिल्ली चुनाव के लिए कोई एग्जिट पोल किया है. " (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)

इसके सिवा इस में ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने भी इस ग्राफिक को फर्जी बताते हुए लिखा है कि, "लोग इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा दिल्ली चुनाव पर किए गए एक कथित सर्वे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने दिल्ली पर कोई एग्जिट पोल नहीं किया है. वॉट्सऐप ग्रुप में जो भी चल रहा है, वह फर्जी है. "

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर आजतक के नाम से दिल्ली चुनावों को लेकर वायरल हो रहा ओपिनियन पोल फर्जी है. आजतक ने ऐसा कोई पोल नहीं कराया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप पढ़ सकते हैं.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.