बिहार न्यूज़ डेस्क महादेव ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा मोहल्ले में शहर के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गई है.
बता दें कि ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर धीरेन कुमार ने महादेवा ओपी थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि 25 को पूरे परिवार के साथ वह प्रयागराज महाकुंभ मेले में गए हुए थे. वह अपने घर में ताला बंद कर के गए हुए थे. 29 को उनका एक स्टाफ उनके घर बाइक लेने आया तो देखा कि घर के सीढ़ी रूम का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सभी कमरों का ताला तोड़कर वार्डरोब और गोदरेज तोड़कर घर में रखें नगद चार लाख और आभूषण चोरी कर लिए गए थे. चोरी हुए आभूषणों में एक सोने का चेन, कान का फूल 3 पीस, नाक का नथिया 1, अंगुठी-2, एवं चांदी का 30 सिक्का चोरों ने चोरी कर ली गयी है, जो मेरे पत्नी के जेवर थे. इस मामले में महादेवा ओपी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही चोरी का उद्वेदन कर दिया जाएगा.
थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में बंद घर से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की घटना यह घटना 28 की है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर का ताला और खिड़की तोड़कर दो भाग में मौजूद घर से कपड़े, गैस सिलेंडर, जरूरी कागजात, पानी के मोटर समेत दैनिक कार्य में उपयोग होनेवाली वस्तुएं चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. यूपी पुलिस बल में कार्यरत व अमहरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनका पूरा परिवार फिलहाल यूपी में ही है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को लिखित सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दी गई है.
सिवान न्यूज़ डेस्क2