अमेठी, 6 फ़रवरी . अमेठी जिले के विकास खंड तिलोई में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी की पी डी ए की बैठक हुई. जिसमें संविधान की रक्षा को लेकर विचार विमर्श हुआ. समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि देश में संविधान खत्म हो गया है, सरकारी संस्थाएं सरकार के कहने पर चल रही हैं जिसे बचाने की जरूरत हैं, हम सबको मिलजुलकर इसकी रक्षा करने की जरूरत हैं. इस सरकार में बेरोजगारी,महंगाई बढ़ रही हैं,वहीं समाज में आपसी भाईचारा खत्म हो रहा हैं,जनता को जाति,धर्म, मजहब की लड़ाई में झोंक रही हैं और डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान की रक्षा करने का संकल्प लेना हैं.
आज की इस बैठक में विधान सभा अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, जावेद खान जिलाध्यक्ष यूजन सभा, मो.नईम, मिर्जा असरफ बेग,अरशद अहमद जिला मंत्री, राजकुमार पाल, बृजेश पटेल, गंगा राम, संजय पासी, शारदा प्रजापति, विकाश जिला पंचायत सदस्य,लाल मिया, निसार,राम खेलावन पासी, अहोरवादीन वर्मा, महादेव पासी, राम नरेश पासी, श्रीमति सुमेरा पासी आदि मौजूद रहे.
—————
/ LOKESH KUMAR TRIPATHI