फिरोजाबाद, 6 जनवरी . जनपद में बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर व गांव में बच्चों के अध्ययन हेतु पुस्तकालय की व्यवस्था की व्यवस्था की जा रही है. अब तक 168 पुस्तकालय का कार्य पूर्ण किया जा चुका है.
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में प्रशासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि शहर और गांव सभी जगह बच्चों के अध्ययन हेतु पुस्तकालय की व्यवस्था की जाये. जिलाधिकारी का मानना है कि पुस्तकालय न केवल अध्ययन के केन्द्र बिन्दु होते है अपितु बच्चों की प्रतिभा का चाैमुखी विकास भी यहां होता है. जिलाधिकारी का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत में एक पुस्तकालय बने. जिलाधिकारी की पहल अब रंग ला रही है. अब तक कुल 168 पुस्तकालय का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि 37 कार्य प्रगति पर हैं शीघ्र ही 564 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालयों के निर्माण का कार्य किया जायेगा. सभी 09 विकास खण्डों में सबसे अच्छी कार्य की प्रगति विकास खण्ड मदनपुर की है, जिसमें 43 पुस्तकालय बनाये जा चुके हैं जबकि विकास खण्ड नारखी में 35 पुस्तकालयों का निर्माण किया जा चुका है. इस मामले में सबसे खराब प्रगति विकास खण्ड जसराना और अरांव की है जहाॅ पर केवल 04 और 07 पुस्तकालय बनाये जा चुके हैं जो लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि जिन विकास खण्डों में इस कार्य में प्रगति नहीं दिखाई दे रही है वहां के खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी.
/ कौशल राठौड़