सिरसा के कागदाना में धूमधाम से मनाया प्राचीन बाबा रामदेव का 215वां स्थापना महोत्सव
Himachali Khabar Hindi February 07, 2025 10:42 PM


Himachali Khabar

हरियाणा के कागदाना में स्थित प्राचीन मंदिर श्री बाबा रामदेव महाराज धाम में शुक्रवार को 215वां स्थापना महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के संस्थापक लाला रती राम मुरलीधर भोलुसरिया परिवार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। 

इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत से स्नान करवाया गया। श्रृंगार आरती के बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। श्रद्धालुओं ने भी बाबा को अपनी मन्नतें पूरी होने पर सवामणि लगाई। कामड़ियों द्वारा अपनी मधुर वाणी से बाबाकी महिमा का गुणगान किया गया।

 गांव कागदाना व अन्य क्षेत्र में पड़ने वाले गांव के युवाओं और महिलाओं ने मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग किया। भोलुसरिया परिवार ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मंदिर के मु य पुजारी अशोक पारीक ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन से पीएसआई विनोद शर्मा, अरविंद सहित महिला स्टाफ ने भी अपार सहयोग दिया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.