PromiseDayपर इन प्यार भरी शायरियों को अपने लव वन को भेजकर कहें हैप्पी प्रॉमिस डे
Indiatimes February 11, 2025 08:42 AM

16+ Promise Day Shayari In Hindi: 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार यानी कल 'प्रॉमिस डे' मनाया जाएगा. वैलेंटाइन वीक में पड़ने वाले इस खास दिन पर कपल्स एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं. ऐसे में अगर आप इस खास दिन पर अपने किसी खास को स्पेशल फील कराने का सोच रहे हैं. तो आप यहां दी गई शायरियों को सोशल मीडिया के जरिए  भेजकर अपनी फीलिंग का इजहार करने के साथ स्पेशल भी फील करा सकते हैं.

16+ प्रॉमिस डे शायरी इन हिंदी (16+ Promise Day shayari in Hindi)

1-निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक

हसाएंगे आपको खुशी से गम तक

वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे

रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक !

Happy Promise Day My Love !

2-तेरे बिना अधूरा हूं मैं,

तेरा साथ मिले तो पूरा हूं मैं।

 Happy Promise Day   

3-खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,

प्यार अपना बसाने का वादा है,

रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,

आपके जीवन में सजाने का वादा है।

Happy Promise Day My Love !

4-आदतन तुम ने कर दिए वादे

आदतन हम ने ए'तिबार किया- गुलज़ार

5-किसी से आज का वादा किसी से कल का वादा है

ज़माने को लगा रक्खा है इस उम्मीद-वारी में - मुबारक अज़ीमाबादी

Credit: Freepik

6-हम जब भी साथ होंगे

दो जिस्म एक जान होंगे

आओ कर ले ये वादा

हम कभी ना जुदा होंगे

Happy Promise Day My Love !

7-साफ इंकार अगर हो तो तसल्ली हो जाए

झूटे वादों से तिरे रंज सिवा होता है-क़ैसर हैदरी देहलवी

8-बातों-बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,

लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो।

Happy Promise Day My Love !

9-ये वादा है हमारा,

कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,

जो गए तुम हमें भूलकर,

ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।

Happy Promise Day

10-एक मुद्दत से न क़ासिद है न ख़त है न पयाम

अपने वा'दे को तो कर याद मुझे याद न कर- जलाल मानकपुरी

wallpapercave

11-किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है

जब तक उसमें शर्ते नहीं होती

एहसास और ख्याल तब तक मुकम्मल नहीं होते

जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती

Happy Promise Day Dear !

12-तेरा नाम लूं जुबां से, तेरा हाथ हो मेरे हाथ में,

बस यही वादा है मेरा, रहूंगा सदा तेरे साथ में।

13-हर पल प्यार का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,

न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,

कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे।

14-बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,

तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,

साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,

लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।

Happy Promise Day

15-दिन गुज़ारा था बड़ी मुश्किल से

फिर तिरा वादा-ए-शब याद आया- नासिर काज़मी

16-ये वादा है हमारा,

कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,

जो गए तुम हमें भूलकर,

ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा !

Happy Promise Day Dear !

DISCLAIMER

यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. Indiatimes इसकी पुष्टि नहीं करता है.

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं) Happy Promise Day 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.