Q3 नतीजे बाद Eicher Motors के शेयर में आज 6% की गिरावट, ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने घटाया टारगेट प्राइस
et February 12, 2025 12:42 AM
नई दिल्ली: मंगलवार का दिन आयशर मोटर्स कंपनी के शेयरों के लिए कुछ खास नहीं रहा है. आज सुबह के 9:22 बजे पर आयशर मोटर्स के शेयर 6.20 फ़ीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करते हुए दिखाई पड़े हैं. जिसके चलते शेयर 4957 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है. बीते सोमवार को आयशर मोटर्स के शेयर 5335 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुए थे.आयशर मोटर्स के शेयर में यह गिरावट वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही रिजल्ट के बाद देखने को मिला है. जिसे कंपनी ने बीते सोमवार को पेश किया है दिसंबर तिमाही रिजल्ट पेश करने के बाद वैश्विक ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने आयशर मोटर्स के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को घटा दिया है. गोल्डमैन सैक्स ने आयशर मोटर्स के शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को मेंटेन रखते हुए अपने टारगेट प्राइस को 6000 रुपए से घटाकर के 5900 रुपए कर दिया है.ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने नोट किया है कि आयशर मोटर्स कंपनी का दिसंबर तिमाही प्रदर्शन लाइन में था. कंपनी का प्रोडक्ट और मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर गहरा फोकस बना हुआ है, जो आगे की ग्रोथ को सपोर्ट कर रहा है. Q4 में वॉल्यूम मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है, जो निरंतर मांग द्वारा संचालित है. गोल्डमैन सैक्स ने FY25-27 EPS अनुमानों को 5.4% कम किया है, जिसमें उच्च विपणन खर्च को एक प्रमुख कारक के रूप में बताया गया है.आयशर मोटर्स कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 18 फ़ीसदी की दर से बढ़कर के 1171 करोड़ रुपए पर दर्ज हुआ है. आयशर मोटर्स कंपनी का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन साल दर साल के आधार पर 19 फ़ीसदी की दर से बढ़कर के 4973 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का Ebitda साल दर साल के आधार पर 10 फ़ीसदी से बढ़कर के 1201 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. आयशर मोटर्स कंपनी ने बताया कि उन्होंने बीते दिसंबर तिमाही में रॉयल एनफील्ड ब्रांड के करीब 269039 यूनिट मोटरसाइकिल सेल किया हैं. जो एक वर्ष पहले कि दिसंबर तिमाही में 229214 यूनिट मोटरसाइकिल सेल किया था.दिसंबर तिमाही में वीई कमर्शियल व्हीकल के द्वारा करीब 21012 व्हीकल का सेल किया गया है जो 1 वर्ष पहले यानी कि वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर में 20706 व्हीकल का सेल किया गया था.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.