निशुल्क स्वास्थ्य एवं फिजियोथेरेपी शिविर 15-16 फरवरी को
Udaipur Kiran Hindi February 12, 2025 07:42 AM

जयपुर, 11 फ़रवरी . घर पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं एवं फिजियोथेरेपी रिहैबिलिटेशन एवं वेलनेस सेंटर स्थापित करने वाली कंपनी केयर्स ऐट होम की प्रथम फ्रेंचाइजी के उद्घाटन अवसर पर 15-16 फरवरी को पत्रकार कॉलोनी में डोमिनोज के पास निशुल्क चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर के पोस्टर का विमोचन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, गोपालन मंत्री जोगाराम कुमावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने किया. संस्था के संस्थापक मधुकर पारीक ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य और विशिष्ट देखभाल के लिए गतिशीलता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है. इसके लिए इस वर्ष 20 से अधिक फ्रेंचाइजी दी जाएगी. साथ ही 500 से अधिक नि शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में निशुल्क चिकित्सा, फिजियोथेरेपी एवं बीपी, शुगर, ईसीजी की जांच उपलब्ध कराई जाएगी.

—————

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.