जैसलमेर, 11 फ़रवरी . जैसलमेर में चल रहे राजस्थान के प्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सव मरु महोत्सव में मंगलवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. पहली बार इस महोत्सव में राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता की पहल पर इस पारंपरिक खेल को शामिल किया गया है. कुश्ती के इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिले से आयें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पहलवानों ने भाग लिया, बल्कि विदेशी मेहमानों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के सैम मिथ और फ्रांस के श्याम ने भी अखाड़े में उतरकर दांव-पेंच आजमाए. यह दृश्य देख दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर गया और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.
इस आयोजन में महिला कुश्ती प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें महिला पहलवानों ने भाग लिया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर यह साबित किया कि यह खेल केवल पुरुषों तक ही सीमित नहीं है. दर्शकों ने महिला पहलवानों का जोश और जज़्बा देखकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की. मरू महोत्सव के इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और अखाड़े में पहलवानों के बीच हुए मुकाबलों का आनंद लिया.
कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि कुश्ती में खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान कुश्ती संघ द्वारा भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 1 लाख, रजत पदक प्राप्त करने पर 51 हजार और कांस्य पदक प्राप्त करने पर 31 हजार रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मरू महोत्सव में पहली बार शामिल हुई कुश्ती से यहां स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिलेंगे साथ ही दर्शकों के लिए एक नया रोमांचक अनुभव जुड़ गया है.
इस अवसर पर राजस्थान कुश्ती संघ के निर्णायक एवं जिला खेल अधिकारी चित्तौड़गढ़ व कुश्ती प्रशिक्षक रामरतन गुर्जर उपस्थित रहे वह राजस्थान कुश्ती संघ से जुड़े खेल संघ के पदाधिकारी तेजेंद्र सिंह बराड़ सुखविंदर सिंह बराड़ व जिला बास्केटबॉल व हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष मयंक भाटिया खेल प्रेमी एव समाज सेवी अरुण पुरोहित, विमल भाटिया उपस्थित रहे.
—————
/ चन्द्रशेखर