प्रयागराज। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर जबरदस्त भीड़ है। संगम से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। 3 करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान है। इधर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए हैं। जाम छटने से आने-जाने में अब ज्यादा परेशानी नहीं हो रही। शहर में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। ऐसे में 8 से 10 किमी तक लोगों को पैदल चलना पड़ता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम में महाकुंभ की मॉनिटरिंग में हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर भी मौजूद हैं। संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। भीड़ कंट्रोल करने के लिए पहली बार 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर मुस्तैद दिख रहे हैं। आज कल्पवास भी खत्म होने वाला है। 10 कल्पवासी आज संगम स्नान करके अपने घर लौट जायेंगे।
46 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी13 जनवरी से अब तक 46 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान होगा। ज्योतिषशास्त्री के मुताबिक माघ पूर्णिमा पर स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ जितना पुण्य मिलता है। खगोलीय स्थिति में संगम स्नान करने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।