नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत लिया है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 48 सीट हासिल की है। वहीं, लगातार 10 साल से सत्तारूढ़ रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 22 सीट ही पा सकी है। अब सबकी निगाह इस पर है कि दिल्ली का सीएम कब और किसे चुना जाता है? ताजा खबर ये है कि दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक 16 फरवरी को हो सकती है। इस बैठक में नेता के नाम का फैसला होगा। जिस पर बीजेपी नेतृत्व अपनी मुहर लगाएगा और फिर दिल्ली के सीएम पद पर बीजेपी के उस नेता की ताजपोशी होगी।
दिल्ली के सीएम पद की रेस के लिए कई नाम चर्चा में हैं। इनमें परवेश वर्मा भी हैं। परवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को 4000 से ज्यादा वोट से हराया है। वो दिल्ली में पहले रही बीजेपी सरकार के सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। दिल्ली के सीएम पद की रेस में विजेंदर गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी बताया जा रहा है। मनजिंदर सिंह सिरसा सिख समुदाय के हैं। वहीं, विजेंदर गुप्ता ने हमेशा आम आदमी पार्टी की सुनामी के दौरान भी चुनाव जीता है। चर्चा इसकी भी है कि बीजेपी किसी महिला को दिल्ली का सीएम बना सकती है।
दिल्ली में सरकार बनाने के बाद बीजेपी को कई काम करने हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए, उनको हर हाल में पूरा किया जाएगा। इनमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने, बुजुर्गों के लिए फिर पेंशन शुरू करने, आयुष्मान भारत लागू करने, ऑटो वालों को बीमा की सुविधा और यमुना की सफाई के काम शामिल हैं। साथ ही बीजेपी ने दिल्ली को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने का वादा भी किया है। साफ पेयजल की सप्लाई और राजधानी की सड़कों और गलियों को चमकाने का वादा भी बीजेपी ने किया है। इस तरह देखा जाए, तो दिल्ली में बीजेपी की बनने वाली सरकार के सामने बहुत काम है। हालांकि, पीएम मोदी ने कहा है कि यमुना की सफाई में वक्त लग सकता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हर हाल में यमुना को निर्मलता दी जाएगी।
The post appeared first on .